‘हम निर्भीक होकर करेंगे मतदान’
जिलाधिकारी के साथ शहर के लोगों ने लिया संकल्प सासाराम (नगर) : चौथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को पूरे जिले में जागरूकता रैली व शपथ कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित न्यू स्टेडियम में हुआ. डीएम संदीप कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश को पढ़ा तथा मतदाताओं को निर्भीक होकर […]
जिलाधिकारी के साथ शहर के लोगों ने लिया संकल्प
सासाराम (नगर) : चौथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को पूरे जिले में जागरूकता रैली व शपथ कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित न्यू स्टेडियम में हुआ. डीएम संदीप कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश को पढ़ा तथा मतदाताओं को निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के वोट डालने का संकल्प दिलाया.
इस मौके पर डीएम ने दर्जन भर नये मतदाताओं को पहचान पत्र दिया और बेहतर कार्य करने वाले 35 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में अवधूत राम महाविद्यालय, संत पॉल स्कूल, शेरशाह सुरी इंटर स्तरीय विद्यालय, श्री शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय तकिया, संत शिवानंद तीर्थ कॉलेज समेत शहर के कई स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्रा भी भाग लिये.
डीएम ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब सभी मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग जाति, धर्म, वर्ग, भेदभाव से ऊपर उठ कर करेंगे. शपथ से पूर्व समाहरणालय से स्टेडियम तक रैली निकाली गयी, जिसमें एनएसएस, एनवाइके के युवा व छात्र-छात्रा शामिल हुए.
मुख्य कार्यक्रम में डीएम के अलावा डीसीसी रामचंद्रु डू, अपर समाहत्र्ता आरके झा, रमाशंकर सिंह, उप निर्वाची अधिकारी देवव्रत मिश्र, डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पांडेय, प्रह्वाद लाल, शिवरंजन, अविनाश कुमार, जयकुमार द्विवेदी, एसडीओ नलीन कुमार, बीडीओ मिथलेश कुमार समेत कई अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे.