80 हजार कांविरयों ने गुप्ता धाम में किया जलाभिषेक

चेनारी. : दूसरी सोमवारी पर लगभग 80 हजार कांवरियों ने गुप्ता धाम स्थित पवित्र गुफा में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. जलाभिषेक कर अपने व परिजनों को सकुशल की कामना की. रविवार के देर शाम से ही गुफा के द्वार पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. सभी लोग हाथों में पवित्र जल व बेलपत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 7:27 AM
चेनारी. : दूसरी सोमवारी पर लगभग 80 हजार कांवरियों ने गुप्ता धाम स्थित पवित्र गुफा में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. जलाभिषेक कर अपने व परिजनों को सकुशल की कामना की. रविवार के देर शाम से ही गुफा के द्वार पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. सभी लोग हाथों में पवित्र जल व बेलपत्र के साथ गुफा द्वार की तरफ बढ़ने लगे.
मध्य रात्रि होते ही लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा. सभी लोग भोले की जयकारा करने लगे. इस दौरान कैमूर पहाड़ी जय बोले के नारे से गूंजने लगा. गुप्ता धाम विकास समिति के सदस्यों द्वारा कतारबद्ध करा कर कांवरियों को गुफा में भेजा जा रहा था. अधिक भीड़ के कारण गुफा में लगे ऑक्सीजन गैस काम नहीं कर रहा था. लगभग दो दर्जन लोग को अचेत अवस्था में परिजन बाहर लाएं और उन्हें पानी के छीटें पंखे डोला कर उन्हें होश में लाया.
गुप्ता धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों के विभिन्न जिलाें से कांवरियां अपने निजी वाहन या अन्य साधनों से पहुंचे हुए थे. गुप्ता धाम में इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग की टीम के नहीं पहुंचने के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version