झारखंड मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टॉपर बनीं डेहरी की स्वाति
बधाई देनेवालों का लगा तांता डेहरी (कार्यालय) : शहर के मशहूर डॉक्टर एसबी प्रसाद की बेटी स्वाति ने झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा संचालित पीसीबी समूह की परीक्षा में स्टेट टाॅपर बन शहर ही नहीं प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. कुल 150 अंकों की परीक्षा में उसे भौतिकी में 47.5 अंक, […]
बधाई देनेवालों का लगा तांता
डेहरी (कार्यालय) : शहर के मशहूर डॉक्टर एसबी प्रसाद की बेटी स्वाति ने झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा संचालित पीसीबी समूह की परीक्षा में स्टेट टाॅपर बन शहर ही नहीं प्रदेश का भी नाम रोशन किया है.
कुल 150 अंकों की परीक्षा में उसे भौतिकी में 47.5 अंक, रसायन शास्त्र में 35 व जीव विज्ञान में 43.75 अंक कुल 126.25 अंक प्राप्त हुआ है. एक अगस्त को आये रिजल्ट से प्रफुल्लित स्वाती की माता इंदु देवी व पिता हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी प्रसाद कहते हैं कि उसकी कड़ी मेहनत ने उसे सफलता दिलायी है. बुक रीडिंग व म्यूजिक की हॉबी रखनेवाली स्वाति ने मैट्रिक की परीक्षा शहर के सनबीम पब्लिक स्कूल से पास कर गंगा इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली से इंटर किया है. आकाश इंस्टीच्यूट दिल्ली व एलेन इंस्टीट्यूट कोटा से कोचिंग करने के उपरांत सेल्फ स्टडी कर इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था.
वरुण स्वाति ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद व मार्गदर्शन को देते हुए कहती है कि अगर आप में अपने कर्तव्य के प्रति सच्ची लगन, ईमानदारी के साथ तैयारी व अपनी जिम्मेदारी को निभाने की क्षमता हो, तो आप की सफलता में कोई रोड़ा नहीं अटक सकता. शहर की बेटी द्वारा बनाये गये इस कीर्तिमान पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे व उसके माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा है.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रोफेसर डॉ नवल किशोर दुबे, समाजसेवी उदय शंकर, महिला कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ गीता पांडेय विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, प्राचार्य अशोक सिंह, डॉ डी पांडेय, डॉ नवीन नटराज, रिंकू सोनी आदि ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए स्वाति व उसके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी बिहारवासी इस उपलब्धि से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.