9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्डों में पहुंचना मुश्किल

सासाराम (शहर) : सदर अस्पताल परिसर तालाब में बदल गया है. अस्पताल परिसर में चारों ओर पानी ही पानी है. सड़क पर काफी पानी जमा होने के कारण मरीजों, डॉक्टरों व कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सदर अस्पताल के मुख्य दरवाजे से ले कर अंदर महिला व पुरुष वार्ड, इमरजेंसी, ओपीडी, पोस्टमार्टम रूम […]

सासाराम (शहर) : सदर अस्पताल परिसर तालाब में बदल गया है. अस्पताल परिसर में चारों ओर पानी ही पानी है. सड़क पर काफी पानी जमा होने के कारण मरीजों, डॉक्टरों व कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सदर अस्पताल के मुख्य दरवाजे से ले कर अंदर महिला व पुरुष वार्ड, इमरजेंसी, ओपीडी, पोस्टमार्टम रूम तक लोगों का पहुंचना मुश्किल हो गया है़ सदर अस्पताल में यह समस्या छह वर्षों से है़ हर साल करीब छह माह तक अस्पताल की सड़कों पर पानी जमा रहता है.
लेकिन, सावन में हो रही अच्छी बारिश ने सदर अस्पताल को नरक बना दिया है़ अस्पताल प्रशासन केवल मूक दर्शक बना हुआ है़ कोई ऐसी युक्ति उसे नहीं सूझ रही, जिससे इस समस्या का निदान तत्काल हो सके. हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को घुटने भर पानी में चल कर मरीज, परिजन, डॉक्टर व कर्मचारियों को अस्पताल के वार्डों में पहुंचना पड़ा़
नाली की व्यवस्था नहीं ठीक
दो दशक पहले सदर अस्पताल के बीचों-बीच नाला हुआ करता था. अस्पताल परिसर में नये निर्माण के समय नाला को बंद कर दिया गया. इसके बाद से सदर अस्पताल में जलजमाव होने लगा. जो समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है. जबकि, सदर अस्पताल को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए विधायक मद से बड़े नाले का निर्माण कराया गया. जो हाल के दिनों में पानी निकासी में अक्षम साबित हो चुका है.
कई बार लगा चुके हैं गुहार
जलजमाव की समस्या को ले कर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर कई बार जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य समिति व प्रदेश स्तर पर समस्या रख चुका हूं. लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि समस्या से निजात के लिए उच्चाधिकारियेां से बात की जायेगी. यह बड़ी समस्या है.
गंदे पानी से संक्रमण का खतरा
सदर अस्पताल परिसर में जमे पानी के कारण संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऑपरेशन थियेटर के सामने गंदा पानी जमा है. महिला वार्ड में कीचड़ पसर गया है. इमरजेंसी तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. चारों ओर सड़ांध उठ रहा है. जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संक्रमण फैलना तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें