जमीन विवाद में गोलीबारी, बाप बेटा घायल, वाराणसी रेफर

सासाराम (नगर) : दरिगांव थाना क्षेत्र के महरनिया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें एक पक्ष के बाप-बेटा घायल हो गये हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि महरनिया निवासी निर्मल यादव व विनोद यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ताजा घटनाक्रम में मंगलवार को गाली-गलौज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 9:04 AM

सासाराम (नगर) : दरिगांव थाना क्षेत्र के महरनिया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें एक पक्ष के बाप-बेटा घायल हो गये हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि महरनिया निवासी निर्मल यादव व विनोद यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ताजा घटनाक्रम में मंगलवार को गाली-गलौज से मामला गोलीबारी तक पहुंच गया. दोनों पक्ष की ओर से लगभग एक दर्जन राउंड गोली चलने की जानकारी मिली है़

गोलीबारी में एक पक्ष के निर्मल यादव व उन के पुत्र निखिल कुमार उर्फ मोनु को गोली लगी है़ परिजन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये. प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर पिता-पुत्र को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिये.

देर शाम तक दोनों पक्ष में से किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी़ पुलिस बनारस जा कर घायलों का बयान लेगी. निर्मल यादव का परिवार इलाज के लिए बनारस चले गये हैं. वहीं, दूसरे पक्षके विनोद यादव का परिवार गांव छोड़ कर भाग गये हैं. इस घटना से गांव में तनाव है. पुलिस मामले को गंभीरता को देखते हुए गांव में कैंप कर रही है़

Next Article

Exit mobile version