पंचायत समिति की पहली बैठक से गायब रहे अधिकारी
शिवसागर : प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की मंगलवार को किसान भवन में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के लगभग सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सुनीता आर्या ने की़ बैठक में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना के समीक्षा राशन केरोसिन के उपलब्धता सुनिश्चित करने शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्रों को समुचित व्यवस्था प्रखंड […]
शिवसागर : प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की मंगलवार को किसान भवन में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के लगभग सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सुनीता आर्या ने की़ बैठक में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना के समीक्षा राशन केरोसिन के उपलब्धता सुनिश्चित करने शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्रों को समुचित व्यवस्था प्रखंड में स्वास्थ्य की समस्या व सुधार की समीक्षा मनरेगा पशुपालन जल संसाधन बिजली की उपलब्ध पर चर्चा करते हुए सुधार कर खासा जोर जोड़ दिया गया. बैठक में कई जनप्रतिनिधि अपने पंचायत क्षेत्र के गंभीर समस्याओं को रखा. बैठक में तीन अधिकारियों की अनुपस्थिति से जन प्रतिनिधियों में नाराजगी देखी गयी.
बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से जवाब-तलब किया जायेगा़ इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी जायेगी. वहीं बैठक में सीओ अरशद अली, निर्वाचन पदाधिकारी रंजीत कुमार, बीइओ सुरेश पांडेय, बीसीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, मुखिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, संतोष सिंह, उप प्रमुख धीरज सिंह, जिला पर्षद अनिता देवी, रिंकू देवी, शमीम अंसारी, आभा देवी, सरीता देवी, संतोष कुमार, वीरेंद्र पांडेय, पारसनाथ पासवान, सत्यनारायण पसवान, कुड़िया देवी, मीना देवी आदि जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.