किया जागरूक, स्वतंत्रता के साथ स्वच्छता भी जरूरी

सासाराम (रोहतास) : स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मचारियों ने बुधवार को मंगलवार को शहर में प्रभातफेरी निकाली. प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ डी नारायण ने हरी झंडी दिखा कर प्रभातफेरी को रवाना किया. प्रभातफेरी सुबह साढ़े छह बजे समाहरणालय परिसर से निकली जो डाकघर चौराहा, शिशु उद्यान धर्मशाला रोड होते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 7:48 AM
सासाराम (रोहतास) : स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मचारियों ने बुधवार को मंगलवार को शहर में प्रभातफेरी निकाली. प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ डी नारायण ने हरी झंडी दिखा कर प्रभातफेरी को रवाना किया. प्रभातफेरी सुबह साढ़े छह बजे समाहरणालय परिसर से निकली जो डाकघर चौराहा, शिशु उद्यान धर्मशाला रोड होते हुए कबीरगंज तक गयी.
पुनः सदर अस्पताल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी ने बताया कि स्वत्रतंता दिवस पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभातफेरी निकाली गयी. लोगों को स्वच्छ रहने के लिए स्वच्छता कितना जरूरी है. इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर बीएचम कौशलेंद्र शर्मा, यूनिसेफ के दिवाकर पाठक, अस्पताल के डॉक्टर डॉ केडी पूजन, डॉ श्री भगवान सिंह, डॉ केएन तिवारी आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version