डीएसओ क्वार्टर से बरामद चाकू व ब्लेड की होगी फोरेंसिक जांच
सासाराम (नगर) : डीएसओ ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई, इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग बिहार प्रशासनिक अधिकारी सेवा संघ (बासा) ने सरकार से की है़ गौरतलब है कि सात अगस्त की रात डीएसओ अविनाश कुमार का शव ऑफिसर्स कॉलोनी के क्वार्टर नंबर सी-5 से बरामद हुआ था. जब शव बरामद हुआ उनके […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
August 12, 2016 7:49 AM
सासाराम (नगर) : डीएसओ ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई, इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग बिहार प्रशासनिक अधिकारी सेवा संघ (बासा) ने सरकार से की है़ गौरतलब है कि सात अगस्त की रात डीएसओ अविनाश कुमार का शव ऑफिसर्स कॉलोनी के क्वार्टर नंबर सी-5 से बरामद हुआ था. जब शव बरामद हुआ उनके दोनों हाथों का नस कटा हुआ था और पूरे कमरे में खून फैला था. पुलिस ने र्क्वाटर का दरवाजा तोड़ कर शव को बरामद की थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान कर जांच कर रही है़ इनके पूर्व निजी चालक को आत्महत्या का कारण मान डीएसओ के भाई संजय कुमार की प्राथमिकी पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इधर, बांसा के अधिकारी कहते हैं कि डीएसओ के कमरे के दरवाजे में लगी एक कुंडी को अाधार बना कर पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. यही एक साक्ष्य पुलिस के पास है. उक्त दरवाजे की कुंडी अंदर से लगी थी. उसे शायद खोला नहीं जा सकता. पुलिस ऐसा समझती है. जबकि, हत्या मामले के कई साक्ष्य है. जो उच्चस्तरीय जांच के बाद स्थिति को स्पष्ट कर देंगे.
बासा के सवाल
डीएसओ छह अगस्त को स्टेट बैंक से अपने चालक व एक कार्यालय कर्मचारी से दो लाख रुपये निकलवाये थे. वह पैसा कहां गया. डीएसओ स्टेट बैंक में पांच लाख रुपये का पर्सनल लोन कराये थे. इसमें दो लाख की निकासी हुई थी. इसकी पुष्टि बैंक के अधिकारी भी कर रहे हैं.
दूसरा उनके कमरे से उनका सरकारी मोबाइल कहां गया. उसे पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. उनका पर्सनल मोबाइल चार्ज में लगा हुआ मिला़ उनके कमरे में टीवी ऑन था. कमरे की लाइट भी ऑन थी. खिड़की खुला था़ बरामदे में मेन लोहे का गेट भी खुला था. अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या करने का मन बनाया होगा, तो क्या वह मोबाइल चार्ज में लगा कर टीवी देखते हुए खिड़की खोल कर आत्महत्या करेगा. क्वार्टर के बाहर खून से सना कपड़ा का बरामद होना क्या दरसाता है. बासा के अधिकारियों ने कहा कि सभी पहलुओं को देखते हुए इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए़
गहनता से होगी मामले की जांच : डीएम
इधर, डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि प्रशासन अपने एक अधिकारी को खोने से आहत है.बासा द्वारा उठाये गये सभी बिंदुओं की गहनता से जांच करायी जायेगी. एसपी से इस मामले पर लगातार बात हो रही है. जरूरत पड़ी तो केस के अनुसंधानकर्ता डीएसओ की पत्नी से भी पूछताछ करेंगे. अभी तो जांच शुरू हुई है. डीएसओ के कमरे से बरामद चाकू ब्लेड, मोबाइल खून के धब्बे सबकी फॉरेंसिक जांच होगी. कमरे से जो समान गायब होने की बात हो रही है. इस पर जांच शुुरू कर दी गयी है.