खेलकूद में महिलाएं भी पीछे नहीं : चंद्रिका

अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का परिवहन मंत्री ने किया उद्घाटन बिहार व महाराष्ट्र की टीम के बीच हुआ पहला मैच शिवसागर. बिहार की महिलाएं आज किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. खेलकूद के क्षेत्र में किसी भी राज्य की टीम से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. यह बातें सोमवार को शिवसागर स्टेडियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 6:00 AM
अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का परिवहन मंत्री ने किया उद्घाटन
बिहार व महाराष्ट्र की टीम के बीच हुआ पहला मैच
शिवसागर. बिहार की महिलाएं आज किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. खेलकूद के क्षेत्र में किसी भी राज्य की टीम से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. यह बातें सोमवार को शिवसागर स्टेडियम में आयोजित अंतरराज्यीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने कहीं. उन्होंने कहा कि यहां की महिलाएं अब किसी से कम नहीं है. वह सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. इन खिलाड़ियों को सरकार आर्थिक मदद कर रही है.
महिला फुटबाल टूर्नामेंट के पहले चरण में बिहार व महाराष्ट्र की टीमों में शामिल खिलाड़ियों से हाथ मिला कर हौसला बुलंद किया. इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि शिवसागर स्टेडियम के विकास के लिए ध्यान दिया जायेगा़
बिहार ने 03-01 से बनायी बढ़त: जैसे ही मैच शुरू हुआ पांच मिनट के अंदर ही बिहार की खिलाड़ी प्रीति कुमारी ने गोल दाग बढ़त बना ली़ लेकिन कुछ देर बाद महाराष्ट्र के टीम ने भी गोल दाग बराबरी करली़ पहली पारी में ही बिहार की टीम तीन-एक से बढ़त बनाये थी़ बिहार की टीम को तीन गोल से विजय घोषित किया गया़ परिवहन मंत्री ने दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
ये रहे उपस्थित : मौके पर पूर्व प्रत्याशी अनिल यादव, करगहर के विधायक वशिष्ठ सिंह, जिला पर्षद अध्यक्ष नथूनी पासवान, चंद्रशेखर पासवान, राजद नेता विजय मंडल, शिवसागर के उप प्रमुख धीरज सिंह, दीपक यादव, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ अरशद अली, बीइअो सुरेश पांडेय, जिप सदस्य अनीता देवी, इंदू देवी, कैरूप की मुखिया सरीता देवी आदि लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version