छोटे शहरों में भी बढ़ा होटल व रेस्टोरेंट का चलन
सासाराम (ग्रामीण) : शहर में महंगे होटलों व रेस्टोरेंट की मांग बढ.ी है. नये व्यंजनों के स्वाद चखने तथा आराम फरमाने के लिए बड़े घरों व मध्यम वर्गीय परिवारों के सदस्यों ने किराये के आशियानों को दिनचर्या में शामिल कर लिया है. इसके कारण शहर के साधारण होटलों वानी से उपलब्ध कराये जाने लगे हैं. शहर के कई गण्यमान्य व पदाधिकारियों के लिए भी भोजन रेस्टोरेंट से मंगवाये जाते हैं. पटना व दिल्ली में मिलने वाले व्यंजनों का स्वाद अब शहर में मिल रहा है.
होटलों की व्यवस्था : होटलों में वातानुकूलित कमरे, लग्जरी बिस्तर, लजीज व्यंजन, टीवी, बेसिक फोन सहित कॉन्फ्रेंस हॉल की व्यवस्था है. यहां अन्य देशों के भी व्यंजन उपलब्ध है. युवाओं की पसंद को देखते हुए कॉफी शॉप को भी जो दिया गया है. बर्गर, पिज्ज, चाइनिज आदि तो सभी के फेवरेट हैं. कई रेस्टोरेंट होम डिलिवरी भी करने लगे हैं. यानी लोगों को आकर्षित करने के सभी नुस्खे मौजूद हैं. लोग भी इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने से परहेज नहीं कर रहे हैं.