profilePicture

10 दिनों में प्रगति रिपोर्ट दें

सासाराम (ऑफिस) : हम सभी जनता की समस्याओं के निराकरण के प्रति न्याय नहीं कर पा रहे है. सब कुछ रहते हुए योजनाओं का समय से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है. यह अच्छी बात नहीं है. 10 दिनों के अंदर अधिकारी अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दें. उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 8:24 AM
सासाराम (ऑफिस) : हम सभी जनता की समस्याओं के निराकरण के प्रति न्याय नहीं कर पा रहे है. सब कुछ रहते हुए योजनाओं का समय से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है. यह अच्छी बात नहीं है. 10 दिनों के अंदर अधिकारी अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दें.
उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सह जिलास्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को कहीं. वे समाहरणालय स्थित स्थित डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 133 प्राथमिक विद्यालयों के लिए जमीन मुहैया नहीं करायी जा सकी है़ कई योजनाएं अधूरी है. बार-बार कहने के बावजूद प्रगति संतोषजनक नहीं हो पा रही है. एक-एक भवन में तीन-तीन स्कूल चल रहे हैं.
बैठक में डीडीसी हाशीम खां, नजारत उप समाहर्ता अशोक कुमार, एडीएम ओम प्रकाशपाल, जिला कल्याण पदाधिकारी सुरेंद्र राम, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी जिला पर्षद अध्यक्ष नथूनी पासवान, सीएस नवल किशोर डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीइओ डॉ अशोक कुमार, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसडीएम अमरेंद्र कुमार, डिहरी अनुमंडल पदाधिकारी सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version