अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

दुकानदार संघ ने लगाये प्रशासन के विरोध में नारे कोचस : बसपड़ाव के अवैध कब्जाधारी दुकानदारों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा दी गयी. अल्टीमेटम की अवधि समाप्त होने के बाद कब्जा नहीं हटाने पर बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाया गया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र सिंह, बीडीओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ संतोष कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 8:25 AM
दुकानदार संघ ने लगाये प्रशासन के विरोध में नारे
कोचस : बसपड़ाव के अवैध कब्जाधारी दुकानदारों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा दी गयी. अल्टीमेटम की अवधि समाप्त होने के बाद कब्जा नहीं हटाने पर बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाया गया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र सिंह, बीडीओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ संतोष कुमार, नगर ईओ शशिभूषण मिश्रा, थानाध्यक्ष सतीश कुमार के अलावे जिला पुलिस बल के सैकड़ों जवान शामिल थे.
इधर, कोचस बस डीपो में स्थायी रूप से निर्माण कर दुकान लगाये दुकानदारों ने प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई काे नियम विरुद्ध बताया. कहा कि दुकानों की बंदोबस्ती प्रशासन द्वारा जमा शुल्क लेकर की गयी थी. इसकी पावती प्रशासन द्वारा नहीं दी गयी. जबकि, प्रशासन द्वारा दुकानदारों पर राजस्व फिक्स कर किराया वसूल किया जाना चाहिए़