जिले में बुनियादी परीक्षा में शामिल हुए 27 हजार परीक्षार्थी

इन्हें मिलेगी निरक्षरता से मुक्ति सासाराम (रोहतास). : शब्द और चित्र का मिलान कर दिया. वाक्य को सही गलत ठहराने की बारी आयी तो शहर के करनसराय मुहल्ले की माला देवी ठीठक गयी. थोड़ा दिमाग पर जोर डाली और फिर उत्तर बताया. चंवरतकिया मुहल्ले की उतमी देवी साक्षर भारत, खतरा, दूरदर्शन के चित्र को पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

इन्हें मिलेगी निरक्षरता से मुक्ति

सासाराम (रोहतास). : शब्द और चित्र का मिलान कर दिया. वाक्य को सही गलत ठहराने की बारी आयी तो शहर के करनसराय मुहल्ले की माला देवी ठीठक गयी. थोड़ा दिमाग पर जोर डाली और फिर उत्तर बताया. चंवरतकिया मुहल्ले की उतमी देवी साक्षर भारत, खतरा, दूरदर्शन के चित्र को पहचान गयी, पर एड्स व पोलियो ड्रॉप के चिह्न पहचानने में उन्हें थोड़ी मुश्किल हुई. मुहल्ला पठान टोली की चंदा देवी को अक्षरों का मिलान कर पांच शब्द बनाने में परेशानी र्हइु.
वहीं मुहल्ला सोनार टोली की अनीमुन निशा, करनसराय की रेशमी देवी, नीमकाले खां की रूबी खातून आदि को गणित के भाग व गुणा में काफी सिर खपाना पड़ा परीक्षा का समय दस से पांच बजे तक था. चूंकि सभी परीक्षार्थी काम काजी थे. शहर के अन्य केंद्रों पर शांतिपूर्ण बुनियादी साक्षरता की परीक्षा हुई. साक्षरता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम देवी ने बताया कि सासाराम के 25 केंद्रों पर करीब 28 सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं.
जिले में बने 229 परीक्षा केंद्रों पर 27हजार से अधिक परीक्षार्थी बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल हुए हैं.
नोखा >> नोखा के कुल 14 केंद्रो पर 4554 नव साक्षरों ने परीक्षा दी. इसकी जानकारी साक्षर भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार ने दी.
काेचस >> कोचस में 860 नवसाक्षर महिलाएं महापरीक्षा में शामिल हुई. मौके पर बीआरसीसी बीरेंद्र कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद चौरसिया, रामनारायण सिंह आदि उपस्थित थे़
संझौली >> संझौली में छह केंद्रों पर महापरीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें साक्षर भारत मिशन के 740 व अक्षर आंचल की 140 नवसाक्षर शामिल हुए. केंद्रों का निरीक्षण बीइओ ललित मोहन सिंह, केआरपी कृष्णा कुमार शर्मा, समन्वयक दिनेश कुमार ने किया.
सूर्यपुरा >> सूर्यपुरा में राजकीय मध्य विद्यालय सूर्यपुरा व गोशलडीह में परीक्षा हुआ़ 57 नवसाक्षर शामिल हुए़ मौके पर विष्णु शंकर चौरसिया, संजय सिंह उषा देवी, ओम प्रकाश गुप्ता, एचएम उर्मिला देवी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >