बाढ़ से ऐतिहासिक धरोहरों को खतरा
नासरीगंज : सोन नदी में आयी भयंकर बाढ़ से नासरीगंज के कई ऐतिहासिक धरोहरों का वजूद खतरे में पड़ गया है. थाना के पास जाफर शहीद का मजार, पैहारी जी की कुटिया, हरिहरगंज का शिव मंदिर एवं राम जानकी मंदिर, पंच मंदिर, श्मशान घाट, इत्यादि पानी में डूब चुका है. वहीं अमियावर गांव में स्थित […]
नासरीगंज : सोन नदी में आयी भयंकर बाढ़ से नासरीगंज के कई ऐतिहासिक धरोहरों का वजूद खतरे में पड़ गया है. थाना के पास जाफर शहीद का मजार, पैहारी जी की कुटिया, हरिहरगंज का शिव मंदिर एवं राम जानकी मंदिर, पंच मंदिर, श्मशान घाट, इत्यादि पानी में डूब चुका है. वहीं अमियावर गांव में स्थित गढ़ौना बाबा, बुढ़वा शिवमंदिर, सूर्यमंदिर, आदि पर बाढ़ का खतरा बना हुआ है. ग्रामीण चाह कर भी कुछ कर पाने में सक्षम नहीं हो रहे है.