मांस-मछली की बिक्री तेज

सासाराम (रोहतास) : मांसाहारी भोजन के शौकिन लोग सावन में अपने खान-पान के लेकर संयमित हो जाते हैं. पूरे एक महीने तक मांस-मछली से परहेज करते हैं. ऐसे लोगों के लिए सावन खत्म होते ही चांदी हो गयी है. छुट्टी का दिन होने के कारण रविवार अगले सुबह से ही मांसाहारी दुकानों पर भीड लगनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 3:24 AM

सासाराम (रोहतास) : मांसाहारी भोजन के शौकिन लोग सावन में अपने खान-पान के लेकर संयमित हो जाते हैं. पूरे एक महीने तक मांस-मछली से परहेज करते हैं. ऐसे लोगों के लिए सावन खत्म होते ही चांदी हो गयी है. छुट्टी का दिन होने के कारण रविवार अगले सुबह से ही मांसाहारी दुकानों पर भीड लगनी शुरू हो गयी. ग्राहको की भीड़ देर शाम तक बनी रही. इस मौके के फायदा मांस विक्रेताओं ने भी खूब उठाया़ मछली बाजार के विक्रेताओं ने दीपक कुमार ने कहा कि सावन खत्म होते ही ग्राहकों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए हमलोग तैयारी कर लिये थे़ दुकान के सहयोगियों की संख्या बढ़ गयी है.

तीन माह से नहीं मिला वेतन : सासाराम (शहर). आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की जिला इकाई की बैठक रविवार को शिवघाट मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंशा कुमारी व सचिव राजकुमारी देवी ने संयुक्त रूप से की. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सेविका-सहायिका को सात माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बैठक में सीता कुमारी, प्रेमशीला देवी, मधुबाला, देवी, मालती देवी, देवंती देवी, उर्मिला देवी, प्रभावती देवी आदि शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version