पोस्टऑफिस चौक व फुटपाथ पर फुटकर विक्रेताओं का कब्जा
आये दिन जाम में फंस रहे शहरवासी सासाराम : शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाला पोस्ट ऑफिस चौक का फुटपाथ फुटकर विक्रेताओं के अतिक्रमण का शिकार हो गया है. इसके कारण चौराहा पर रोजना घंटों जाम लगा जाता है. होमगार्ड के जवान को फुटपाथ से ठेला हटवाने का जिम्मा दिया गया है. परंतु उनके मस्ती […]
आये दिन जाम में फंस रहे शहरवासी
सासाराम : शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाला पोस्ट ऑफिस चौक का फुटपाथ फुटकर विक्रेताओं के अतिक्रमण का शिकार हो गया है. इसके कारण चौराहा पर रोजना घंटों जाम लगा जाता है. होमगार्ड के जवान को फुटपाथ से ठेला हटवाने का जिम्मा दिया गया है. परंतु उनके मस्ती के कारण सड़कों पर ठेला प्रतिदिन रहे हैं. इसका खामियाजा शहरवासियों को प्रतिदिन जाम के झाम में फंस कर भुगतना पड़ रहा है.
सड़क के किनारे फुटकर विक्रेताओं के द्वारा अवैध कब्जा कर दिये जाने के कारण राहगीरों को पैदल चलने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी ललन सिंह ने कहा आये दिन वाहनों की जाम व दूसरे अतिक्रमण दुकान से काफी परेशानी होती है. स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है.