12 शराब भट्ठियां ध्वस्त, 11 नामजद

7500 किलो जावा व 25 लीटर महुआ शराब जब्त शराब बनाने के 12 सेट उपकरण, 28 गैलन व पांच ड्रम जब्त सासाराम (नगर) : शराब निर्माण के ठिकानों पर मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक सह प्रभारी सहायक आयुक्त रंजन प्रसाद ने बताया कि बेदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:55 AM
7500 किलो जावा व 25 लीटर महुआ शराब जब्त
शराब बनाने के 12 सेट उपकरण, 28 गैलन व पांच ड्रम जब्त
सासाराम (नगर) : शराब निर्माण के ठिकानों पर मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक सह प्रभारी सहायक आयुक्त रंजन प्रसाद ने बताया कि बेदा मोड़ व बनरसिया गांव में खुफिया इनपुट पर अभियान चलाया गया. बरसात के मौसम के कारण उनके ठिकाने तक वाहन नहीं जा सकी. इसका फायदा उठा कर धंधेबाज भागने में सफल हो गये.
उनके ठिकाने से 7,500 किलो जावा महुआ व 25 लीटर तैयार महुआ शराब बरामद किया गया. साथ ही 12 शराब भट्ठियों को तोड़ कर शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया गया.
मौके से 28 गैलन व पांच ड्राम जब्त किया गया़ सभी धंधेबाज चिह्नित हो गये हैं. इसमें सत्येंद्र उर्फ साधु बिंद, इंदु बिंद, प्रेमचंद बिंद, लखहरवा बिंद, जीतन बिंद, राजू, राजेश राम, हरी बिंद, सुरेंद्र बिंद, केदार बिंद व मजिस्ट्रेट बिंद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है. अभियान में उत्पाद निरीक्षक फैयाज अहमद, अवर निरीक्षक प्रकाश राम, सैप बल व उत्पाद पुलिस शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version