जल निकासी की कवायद शुरू

सासाराम (रोहतास) : सदर अस्पताल में पानी जामव होने के कारण मरीज की संख्या में कमी देख चिकित्सक पदाधिकारी ने पानी निकासी की प्रक्रिया शुरू कर दी. मंगलवार को अस्पताल परिसर के पानी निकासी के लिये वर्ल्ड बैंक के उत्तर साइड अर्थमूवर (जेसीबी) से नाला खोदा गया. साथ में चार पांच मजदूर की मदद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:56 AM
सासाराम (रोहतास) : सदर अस्पताल में पानी जामव होने के कारण मरीज की संख्या में कमी देख चिकित्सक पदाधिकारी ने पानी निकासी की प्रक्रिया शुरू कर दी. मंगलवार को अस्पताल परिसर के पानी निकासी के लिये वर्ल्ड बैंक के उत्तर साइड अर्थमूवर (जेसीबी) से नाला खोदा गया.
साथ में चार पांच मजदूर की मदद से पानी निकासी के लिए नाली की मरम्मत की गयी. लेकिन चिंता जतायी जा रही है कि जिस नाली का पानी निकालने के लिए खोदा गया है. उस नाले से अस्पताल परिसर के पूरा पानी निकल पायेगा की नहीं. इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अस्पताल परिसर से जल निकासी की कवायद शुरू कर दी गयी है. नाला खोदवाया गया है. इससे पानी निकासी नहीं हुआ तो दूसरी व्यवस्था पर विचार किया जायेगा.