41.3 हजार एमटी मिला यूरिया, नहीं होगी परेशानी
सासाराम रेलवे स्टेशन पर रखा यूरिया सासाराम (शहर) : खेतों में हरियाली लाने को लेकर किसानों को पर्याप्त मात्रा में नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध कराने में प्रशासन जुटा है. गौरतलब है कि कृषि विभाग ने इस वर्ष 48 हजार एमटी नीम कोटेड यूरिया के आवंटन का लक्ष्य रखा है. अभी तक कृषि विभाग द्वारा थोक […]
सासाराम रेलवे स्टेशन पर रखा यूरिया
सासाराम (शहर) : खेतों में हरियाली लाने को लेकर किसानों को पर्याप्त मात्रा में नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध कराने में प्रशासन जुटा है. गौरतलब है कि कृषि विभाग ने इस वर्ष 48 हजार एमटी नीम कोटेड यूरिया के आवंटन का लक्ष्य रखा है. अभी तक कृषि विभाग द्वारा थोक उर्वरक विक्रेताओं को करीब 41,312 एमटी नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध कराया जा चुका है. विभाग द्वारा यूरिया का मूल्य 298 रुपये तय किया गया है़ गौरतलब है कि विभाग द्वारा हर साल घोषणा किया जाता है कि प्रचुर मात्रा में यूरिया थोक उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्ध करा दिया गया है. परंतु, खेतों में खाद डालने का काम शुरू होते ही बाजारों में यूरिया की किल्लत होनी शुरू हो जाती है.
मजबूरन किसानों को महंगे दामों पर उर्वरक खरीदना पड़ता है. उर्वरक विक्रेता जमकर उर्वरकों की कालाबाजारी करते हैं. प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहता है. मजबूर होकर किसानों को सड़कों पर उतरकर सड़क जामकर विरोध प्रदर्श्न करना पड़ता है. प्रशासन द्वारा आश्वासन भी दिया जाता है कि शीघ्र ही यूरिया उपलब्ध करा दी जायेगी. परंतु, स्थिति जस की तस रहती है. इस संबंध में डीएओ दिनेश प्रसाद ने बताया कि खाद विक्रेताओं को प्रचूर मात्रा में यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है. इस बार किसानों को यूरिया की कमी नहीं होगी.