198 पाउच शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार
शहर के कुराईच मुहल्ला स्थित जगजीवन कैनाल के समीप से पुलिस ने बरामद की शराब सासाराम (नगर) : उत्पाद विभाग की टीम खुफिया इनपुट पर शहर के कुराईच मुहल्ला स्थित जगजीवन कैनाल के समीप बड़ी मात्रा में देशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार की है. उत्पाद निरीक्षक फैयाज अहमद ने बताया कि सूचना […]
शहर के कुराईच मुहल्ला स्थित जगजीवन कैनाल के समीप से पुलिस ने बरामद की शराब
सासाराम (नगर) : उत्पाद विभाग की टीम खुफिया इनपुट पर शहर के कुराईच मुहल्ला स्थित जगजीवन कैनाल के समीप बड़ी मात्रा में देशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार की है. उत्पाद निरीक्षक फैयाज अहमद ने बताया कि सूचना मिली कि नहर पर मंदिर के पास कुछ लोग शराब बेच रहे है. त्वरित कार्रवाई करते हुए उस क्षेत्र के घेराबंदी की गयी. जहां मौके से कुराईच निवासी विजय सिंह, गुड्डू कुमार व अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया.
इनका मुख्य लीडर मनोज कुमार उत्पाद टीम को देख नहर में छलांग लगा तैरते हुए उस पार भाग गया. गिरफ्तार धंधेबाजों की निशानदेही पर समीप के खेत से देशी शराब के 198 पाउच बरामद किया गया. गैंग लीडर की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाना से मदद ली जायेगी. छापेमारी टीम में एसआइ प्रकाशचंद्र, आरक्षी पिंटू कुमार, श्याम प्रसाद, अनीता तिवारी व सैप जवान शामिल थे.