सांसद के समर्थकों ने मनायी खुशी
सासाराम : सुप्रिम कोर्ट से संसद सदस्यता बर्खास्तगी के हाइकोर्ट के आदेश पर स्टे मिलने पर सांसद छेदी पासवान के समर्थकों ने मंगलवार को शहर में जम कर पटाखे फोड़े व मिठाइयां बांटी. शहर के पोस्टऑफिस चौक पर लोगों का मुंह मिठा कराया. वहीं फजलगंज मुहल्ले में जम कर पटाखे फोड़े. खुशी के मौके पर […]
सासाराम : सुप्रिम कोर्ट से संसद सदस्यता बर्खास्तगी के हाइकोर्ट के आदेश पर स्टे मिलने पर सांसद छेदी पासवान के समर्थकों ने मंगलवार को शहर में जम कर पटाखे फोड़े व मिठाइयां बांटी.
शहर के पोस्टऑफिस चौक पर लोगों का मुंह मिठा कराया. वहीं फजलगंज मुहल्ले में जम कर पटाखे फोड़े. खुशी के मौके पर पुनीत भार्गव, भोला सोनकर, रमेश तिवारी टाइगर, रिन्कू तिवारी, अतुल मिश्रा, सचिन तिवारी, सरोज पासवान, अमित, सुनील, जीतेंद्र, राहुल, मोनू, बंटी, उमेश, पप्पु सोनी, जय प्रकाश उपाध्याय, विकी पांडेय आदि थे.