30 महिलाओं को गैस कनेक्शन

करहगर : प्रखंड के घोरडिहा व सागरपुर गांव में सोमवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही 30 महिलाओं के बीच नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन वितरित किया गया. वितरण का कार्य स्थानीय मुखिया जगनारायण पासवान द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्य से समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 5:58 AM
करहगर : प्रखंड के घोरडिहा व सागरपुर गांव में सोमवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही 30 महिलाओं के बीच नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन वितरित किया गया. वितरण का कार्य स्थानीय मुखिया जगनारायण पासवान द्वारा किया गया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्य से समाज के उपेक्षित वर्ग की महिलाएं अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के इस पहल को ऐतिहासिक बताया वहीं शिप्रा गैस एजेंसी गौरक्षणी के मैनेजर अजय कुमार ने कहा कि सरकार के इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं का उत्थान व विकास होगा. साथ ही धुएं से होने वाली बीमारियों से उन्हें छुटकारा भी मिलेगा. वहीं, इस योजना से लाभान्वित लाभुकों रेश्मी देवी, शीला देवी, संगीता देवी, कुंती देवी, कलिंदा देवी, रिंकी देवी, सविता देवी लखपति कुंवर आदि के चेहरे खुशी के मारे खिल उठे थे.
उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि अब हमलोगों के बबुआ लोग भी स्कूल में नाश्ता ले के जइहन व नाश्ता के बहाने बीच में स्कूल से न भगीहन मौके पर पैक्स अध्यक्ष महेश सिंह, सरपंच गुलाबचंद पासवान, उपमुखिया सरिता देवी सिंह, भुनेश्वर पांडेय, कृष्णा पासवान, वशिष्ठ राम, सत्यनारायण पासवान, अरविंद, पप्पू सिंह, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version