नहीं दिखता डस्टबीन, नाले में फेंक रहे कूड़ा
डेहरी (सदर) : नगर पर्षद कार्यालय से मात्र चंद कदमों की दूरी पर ही वार्ड 26 में इन दिनों कूड़े का लगे ढेर लसे सहमे हैं. गंदगी व जलजमाव से लोगों में संक्रमण बीमारी का भय सता रहा है़ हालांकि, नगर पर्षद का दावा सफाई पर प्रति माह लाखों रुपये खर्च करने का है, लेकिन […]
डेहरी (सदर) : नगर पर्षद कार्यालय से मात्र चंद कदमों की दूरी पर ही वार्ड 26 में इन दिनों कूड़े का लगे ढेर लसे सहमे हैं. गंदगी व जलजमाव से लोगों में संक्रमण बीमारी का भय सता रहा है़ हालांकि, नगर पर्षद का दावा सफाई पर प्रति माह लाखों रुपये खर्च करने का है, लेकिन नप मुख्यालय के आस-पास ही इसकी सच्चाई दिख जायेगी़ सफाई के लिए कई मशीने व गाड़ियां खरीदी जा रही हैं, लेकिन सफाई फाइलों तक ही सीमट कर रह जा रही है.
उक्त वार्ड में डस्टबीन नहीं हाेने से अधूरे पड़े नालों को ही लोग डस्टबीन बना दिये हैं. नाले में जमा कूड़े का उठाव नहीं होने से लोगों को जगह-जगह गंदा पानी जमा होने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है़ बारिश के दिन में नाला जाम होने से कई गलियों में घुटने भर पानी जमा रहता है. पार्षद की माने तो उक्त वार्ड की समस्या के लिए बोर्ड की बैठक व नप अधिकारियों से उक्त वार्ड की समस्या लिखित व मौखिक तौर अपनी बाते रखी. लेकिन, नप द्वारा समस्या का हल नहीं निकाला गया. उक्त वार्ड में पड़ने वाला महादलित बस्ती का भी वही हाल है. जहां रहने वाले लोगों को नप द्वारा कोई सुविधा नहीं मिलता है.
लोगों को गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं. स्थानीय पार्षद की माने तो अपने 10 साल के कार्यकाल में लाखों रुपये की लागत से रोड व नाली का पीसीसी कराया है. उक्त वार्ड में मतदाता की संख्या लगभग तीन हजार है. जन संख्या लगभग चार हजार के आस-पास है. 20 सोलर लाइट हैं. जिसमें से आधा दर्जन से अधिक खराब है. एक विद्यालय व एक बीएसएनएल का टेलीफोन एक्सचेंज भी इसी वार्ड में है.