पानी सप्लाइ पाइप ठीक हुआ, तो टूट गयी सड़क
सासाराम (नगर) : शहर में लोगों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए पीएचइडी ने सप्लाइ पाइप की मरम्मत के लिए पुरानी जीटी रोड को तोड़ दिया. इसके लगभग एक माह हो गये. सप्लाइ पाइप की मरम्मत तो हो गयी और शहर में पानी की आपूर्ति भी सुचारू रूप होने लगी है. लेकिन, सड़क की मरम्मत […]
सासाराम (नगर) : शहर में लोगों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए पीएचइडी ने सप्लाइ पाइप की मरम्मत के लिए पुरानी जीटी रोड को तोड़ दिया. इसके लगभग एक माह हो गये. सप्लाइ पाइप की मरम्मत तो हो गयी और शहर में पानी की आपूर्ति भी सुचारू रूप होने लगी है. लेकिन, सड़क की मरम्मत अब तक नहीं हुई है. टूटी सड़क पर गड्ढे बन गये हैं. रोज बाइक सवार व पैदल चल रहे लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं. इसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है.
पुरानी जीटी रोड शहर की लाइफ लाइन है. शहर का हर छोटा-बड़ा मार्ग इस रोड से जूड़ा है. स्वभाविक है इस रोड पर वाहनों का दबाव अधिक होगा. बरसात का मौसम है. बारिश हो ही रही है. वाहनों के चलने से सड़कों पर लगातार गड्ढे बढ़ते जा रहे है. ऐसे में शहर में पीएचइडी कार्यालय के सामने पुरानी जीटी रोड को तोड़ा गया है़ इसे तोड़ने का आदेश देने वाले व तोड़ने वाले भी रोज इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. पास में ही फल मंडी है.
फल लदे बड़े वाहन भी हिचकोले खाते पार हो रहे हैं. यहांबने गड्ढे से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. दो तीन बार फल व्यवसायी स्वयं सड़क की मरम्मति किये हैं. लेकिन, जब तक इसकी अच्छी तरह मरम्मत नहीं होगी. सड़क की दशा नहीं सुधर सकती है. गिट्टी व बालू पानी पानी बरसते ही उखड़ जाते हैं. फिर स्थिति ज्यों कि त्यों हो जाती है. सबसे अधिक परेशानी पैदल चलने वालों को हो रही है. सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई विभाग तैयार नहीं है. सभी एक-दूसरे सर ठिकरा फोड़ रहे हैं.
साहेब के आदेश पर ही करते हैं काम
जब पीएचइडी से संपर्क किया , तो पता चला कि कार्यपालक अभियंता बैठक में भाग लेने पटना गये हैं. विभाग के कनीय अभियंताओं की तबादला हो गया है. एक नये कनीय अभियंता आये हैं. उनका मोबाइल नंबर विभाग के किसी कर्मचारी के पास उपलब्ध नहीं था. कनीय कर्मचारी सड़क मरम्मती के लिए कुछ भी बोलने में असमर्थ दिखे. इन लोगों ने कहा कि साहब लोग का जो आदेश होता है, हमलोग उसे ही करते है. यही हमलोगों की ड्यूटी है.
नप ने नहीं तोड़ा, तो कैसे कराएं मरम्मत
पानी की सप्लाई पाइप की मरम्मत के लिए जीटी रोड को तोड़ा गया था. तोड़ने वाले पीइचइडी के कर्मचारी हैं. नगर पर्षद को अभी पानी आपूर्ति की जिम्मेदारी नहीं मिली है. जब नगर पर्षद सड़क नहीं तोड़ी है, तो उसकी मरम्मती कैसे करा सकती है.
मनीष कुमार, इओ, नगर पर्षद
पीएचइडी को 24 घंटे के अंदर सड़क की मरम्मत करनी होगी. मैं इसका रिपोर्ट मंगा रहा हूं. सड़क को पीएचइडी ने तोड़ा है. वहीं बनायेगा. टूटे सड़क पर लोग चोटिल हो रहे हैं. यह बहुत ही दुख की बात ऐसा नहीं होना चाहिए.
अनिमेश कुमार पराशर, डीएम ,रोहतास