1885691 वोटर, तीन सांसद

– लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल – प्रशासन ने भी कसी कमर, वोटर लिस्ट पर फोकस सासाराम (नगर) : लोकसभा चुनाव होने में ढ़ाई माह अभी बाकी है. लेकिन, इसे लेकर अभी से ही चुनाव की बिसात बिछने लगी हैं. राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं प्रशासन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 6:34 AM

– लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल

– प्रशासन ने भी कसी कमर, वोटर लिस्ट पर फोकस

सासाराम (नगर) : लोकसभा चुनाव होने में ढ़ाई माह अभी बाकी है. लेकिन, इसे लेकर अभी से ही चुनाव की बिसात बिछने लगी हैं. राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं प्रशासन ने मतदान केंद्र व वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देकर अन्य तैयारी प्रारंभ कर दी है. इस बार जिले के 1885691 मतदाता तीन सांसदों का चुनाव करेंगे. इसमें से 1013110 पुरुष व 872561 महिला मतदाता शामिल हैं. सबसे अधिक सासाराम व सबसे कम नोखा विधानसभा में मतदाता हैं. मतदाताओं की संख्या को देखते हुए जिले में 1925 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

तीन सांसद करते हैं प्रतिनिधित्व

रोहतास जिले का प्रतिनिधित्व तीन सांसद करते हैं. सात विधानसभा क्षेत्र में विभक्त जिले के मतदाता को रिझाने का काम सासाराम, काराकाट व बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार करेंगे. बक्सर लोकसभा में दिनारा विधानसभा है, तो सासाराम में चेनारी, करगहर व सासाराम विधानसभा, जबकि काराकाट लोकसभा में नोखा, डेहरी व काराकाट विधान सभा से जुड़े गांव के मतदाता शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version