नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान की जगी उम्मीद

डीएम से मोबाइल पर बात कर की शिक्षा विभाग की व्यवस्था में सुधार की मांग सासाराम (शहर) : छह माह से वेतन के लिए तरस रहे नियोजित शिक्षकों को अगले सप्ताह वेतन मिलने की उम्मीद जगी है. विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह की पहल पर विभाग ने नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए विपत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 8:10 AM
डीएम से मोबाइल पर बात कर की शिक्षा विभाग की व्यवस्था में सुधार की मांग
सासाराम (शहर) : छह माह से वेतन के लिए तरस रहे नियोजित शिक्षकों को अगले सप्ताह वेतन मिलने की उम्मीद जगी है. विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह की पहल पर विभाग ने नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए विपत्र बैंक को भेज दिया. शुक्रवार की सुबह एमएलसी डीइओ के कार्यालय में पहुंच स्वयं ही शिक्षकों के वेतन भुगतान के संबंध के बारे में जानकारी ली व डीपीओ स्थापना को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद विभाग सक्रिय हुआ व वेतन भुगतान का विपत्र तैयार कर बैंक को भेजा.
मजेदार बात रही कि पूर्व सूचना के बावजूद एमएलसी को करीब 30 मिनट तक अधिकारी के आने का इंतजार विभाग में करना पड़ा. इसके बाद स्थापना डीपीओ देवेश कुमार चौधरी आये़ बात हुई और एमएलसी को विपत्र तत्काल भेजने का आश्वासन दिया. एमएलसी ने डीपीओ से पूछा कि शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान के लिए जब विभाग द्वारा राशि आवंटित कर दी गयी थी, तो फिर भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है. ससमय वेतन का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. लेकिन विभाग उनके समस्याओं के प्रति उदासीन बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version