जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, सात लोग घायल

सासाराम(नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठडिहरी में एक विवादित जमीन पर कब्जा करने को ले कर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये. घटना शनिवार की सुबह हुई. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम लाया गया. गांव में एक भूखंड पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 5:55 AM

सासाराम(नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठडिहरी में एक विवादित जमीन पर कब्जा करने को ले कर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये. घटना शनिवार की सुबह हुई. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम लाया गया. गांव में एक भूखंड पर जगनारायण पासवान व दीनानाथ कुमार के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था. ताजा घटनाक्रम में शनिवार की सुबह दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद जम कर लाठी डंडा चला.

इसमें एक पक्ष के जगनारायण पासवान, शिवनारायण पासवान, संजीव कुमार व अरुण कुमार व दूसरे पक्ष के दीनानाथ कुमार, मनीष कुमार व दिलश्याम कुमार घायल हो गये. मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि सभी घायलों का पुलिस की निगरानी में इलाज कराया गया. दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास किया गया. मगर दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे. आखिरकार दोनों पक्ष के बयान पर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. इधर, घटना के बाद दोनों घरों के परिजनों के बीच तनाव बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कठडिहरी गांव में पुलिस कैंप कर रही है. साथ ही दोनों पक्ष के परिजनों को विवाद नहीं बढ़ाने की चेतावनी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version