profilePicture

नांद पंचायत के कई गांव बाढ़ की चपेट में

शिवसागर. नांद पंचायत के दर्जनों गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. किसानों का कहना है कि जोरदार बारिश व नहरों में पानी आने के कारण खेतों में पानी लगने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कोई नांद गांव के किसान जगदीश सिंह लल्लू सिंह का कहना है कि इस वर्ष समय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 8:06 AM
शिवसागर. नांद पंचायत के दर्जनों गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. किसानों का कहना है कि जोरदार बारिश व नहरों में पानी आने के कारण खेतों में पानी लगने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कोई नांद गांव के किसान जगदीश सिंह लल्लू सिंह का कहना है कि इस वर्ष समय से बारिश होने से हम सभी किसानों तो खुश थे. नाथ पंचायत के मुखिया कमलेश कुमार उरफ झुन्ना सिंह बताते हैं कि बारिश तो इस वक्त हो ही रही है, लेकिन नहर में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है. पोखरा वह सड़कों पर जबर्दस्त पानी लगने से लोग परेशान है.
उन्होंने कहा कि किसान नहरों में पानी को प्रशासन से बंद कराने की मांग कर रही है, ताकि नांद पंचायत के दर्जनों गांव के किसानों की फसल को बचाया जा सके, ताकि किसान अपने धानों को सिंचित करने को लगे हुए हैं. किसान सोमारू साह, ललन सिंह, कन्हैया राम, जगदीश पासवान, ललन पासवान, रिंकू यादव, अमरेश पासवान आदि किसानों ने नहर रोकी पानी कम कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version