तीन निजी स्कूलों की होगी जांच
सासाराम (शहर). सीबीएसइ से मान्यता प्राप्ति के लिए आवेदन किये जिले के तीन निजी स्कूलों की जांच होगी. इसके लिए सीबीएसइ ने पत्र जारी किया है. अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने से पहले इन स्कूलों की विधिवत जांच होगी. शिक्षा विभाग द्वारा गठित जांच कमेटी शहर के ईश्वरचंद विद्यासागर अकादमी, भगवती बिहार मोरसराय सासाराम, डेडिकेटेड […]
सासाराम (शहर). सीबीएसइ से मान्यता प्राप्ति के लिए आवेदन किये जिले के तीन निजी स्कूलों की जांच होगी. इसके लिए सीबीएसइ ने पत्र जारी किया है. अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने से पहले इन स्कूलों की विधिवत जांच होगी. शिक्षा विभाग द्वारा गठित जांच कमेटी शहर के ईश्वरचंद विद्यासागर अकादमी, भगवती बिहार मोरसराय सासाराम, डेडिकेटेड पब्लिक स्कूल दीना बिहार, करवंदिया व चार्टर इंटरनेशनल हाइ स्कूल, वेलवैया दिनारा की जांच करेगी.
कमेटी स्कूलों के रकबा, जमीन अपना है या लीज पर, स्कूल कितने वर्ष से है, कमरों की संख्या व साइज कितना है. स्कूल में शौचालय, पुस्तकालय, पुस्तकों की संख्या, प्रयोगशाला, अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता, कंप्यूटर लैब, पेयजल की व्यवस्था, शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन की तिथि व अखबार, विज्ञापन से पहले नियुक्त शिक्षक, विज्ञापन के उपरांत नियुक्त शिक्षक, शिक्षक प्रशिक्षित है या अप्रशिक्षित, वर्ग वार छात्रों की संख्या, रिजर्व राशि छात्राओं की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश से गठित होने वाली समिति गठित है या नहीं आदि.