हिंदी से ही हमारी पहचान

हिंदी दिवस पर शहर में रही कार्यक्रमों की धूम राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र में ऑन लाइन हिंदी पखवारा शुरू सासाराम (शहर) : हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र में ऑनलाइन हिंदी पखवारा का शुभारंभ हुआ. वहीं स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में हिंदी दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. कलेक्ट्रेट स्थित राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 7:58 AM
हिंदी दिवस पर शहर में रही कार्यक्रमों की धूम
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र में ऑन लाइन हिंदी पखवारा शुरू
सासाराम (शहर) : हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र में ऑनलाइन हिंदी पखवारा का शुभारंभ हुआ. वहीं स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में हिंदी दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हुए.
कलेक्ट्रेट स्थित राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र में कंप्यूटर पर ऑन लाइन पटना से हिंदी पखवारा के शुभारंभ के बाद प्रदेश के अन्य केंद्रों से जुड़े अधिकारियों ने आपस में बात की. इस संबंध में एनआइसी पदाधिकारी आनंद मयंक ने बताया कि 20 सितंबर को निबंध प्रतियोगिता होगी. इसमें ऑनलाइन एक घंटे में तत्काल मिले विषय पर लिखना होगा. इसके बाद आशु वाक्य प्रतियोगिता 21 सितंबर को, सुलेख 23 सितंबर को व श्रुतिलेख प्रतियोगिता 26 सितंबर को होगी. विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
इधर, अमरा तालाब स्थित दयानिधि इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को हिंदी दिवस के अवसर पर व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रबंध निदेशक दयानिधि सिंह ने दीप जला कर किया. उन्होंने छात्रों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हिंदी हमारी पहचान है. हमें हिंदी भाषी होने पर गर्व होना चाहिए. उक्त अवसर पर छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. मौके पर शिक्षक परशुराम राय, राजेश सिंह, अरविंद तिवारी, समरेश सिन्हा सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
एबीआर फाउंडेशन में हिंदी दिवस पर शिक्षकों व छात्रों द्वारा हिंदी की महत्ता व विलुप्तता पर प्रकाश डाला गया. छात्रों ने नुक्कड़ व कविता का मंचन किया. बच्चों ने मातृभाषा के प्रयोग की शपथ ली. संस्थान के सचिव पृथ्वी पाल सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है. इसका सम्मान करना हर भारतवासी का कतर्व्य है. कार्यक्रम मे आंचल, निशा, रिया, साक्षी, मुस्कान आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version