नर्स व डॉक्टर की लापरवाही से हुई प्रसूता की मौत : नथुनी

मंगलवार की घटना की जांच करने पहुंचे जिला पर्षद अध्यक्ष सासाराम (रोहतास). सदर अस्पताल में एक प्रसूता महिला की मौत की घटना की जांच करने गुरुवार को जिला पर्षद अध्यक्ष पहुंचे. जिप अध्यक्ष नथुनी राम ने बताया कि इस मामले में सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक से बात की गयी. महिला वार्ड में जा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 7:54 AM

मंगलवार की घटना की जांच करने पहुंचे जिला पर्षद अध्यक्ष

सासाराम (रोहतास). सदर अस्पताल में एक प्रसूता महिला की मौत की घटना की जांच करने गुरुवार को जिला पर्षद अध्यक्ष पहुंचे. जिप अध्यक्ष नथुनी राम ने बताया कि इस मामले में सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक से बात की गयी. महिला वार्ड में जा कर जांच पड़ताल किया. प्रसूता महिला की मौत नर्स व डॉक्टर की लापरवाही से हुई है.

प्रसव के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ अस्पताल कर्मियों का रवैया सहयोगात्मक नहीं होता है. सामान्य स्थिति में डिलिवरी के बाद महिला की मौत होना यह दर्शाता है कि डिलिवरी के बाद महिला की देख भाल नहीं की गयी. अगर उसकी स्थिति इलाज के दौरान बिगड़ती जा रही थी, तो उसे रेफर किया जा सकता था. ताकि, उसकी बेहतर इलाज हो सके. स्थिति बिगड़ने पर महिला वार्ड से डॉक्टर व नर्स का गायब होना घोर लापरवाही है.

इस घटना में दोषी डॉक्टर व नर्स के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा जायेगा. मृतका के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा के लिये मांग की जायेगी. गौरतलब है कि मंगलवार की रात महदेवा निवासी बैजनाथ पासवान की पत्नी शारदा देवी की प्रसव के बाद मौत हो गयी थी.

घटना से आक्रोशित परिजन पूरी रात अस्पताल में हंगामा करते रहे. इस मामले में डॉक्टर व नर्स के विरूद्ध मॉडल थाना मे लापरवाही की प्राथमिकी दर्ज हुई है. महिला की मौत के बाद नवजात सहित उसके तीन बच्चों के सर मां का साया हट गया.

Next Article

Exit mobile version