सरकार अपराधियों को दे रही संरक्षण

सासाराम (ऑफिस) : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों ने भाजपा के नेतृत्व में गुरुवार को समाहरणालय परिसर के समक्ष धरना दिया़ इसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय ने किया. वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार राजीव राेशन हत्याकांड के आरोपित शहाबुद्दीन को रिहाई व बिहार सरकार द्वारा अपराधियों का संरक्षण दिया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 7:55 AM
सासाराम (ऑफिस) : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों ने भाजपा के नेतृत्व में गुरुवार को समाहरणालय परिसर के समक्ष धरना दिया़ इसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय ने किया. वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार राजीव राेशन हत्याकांड के आरोपित शहाबुद्दीन को रिहाई व बिहार सरकार द्वारा अपराधियों का संरक्षण दिया जा रहा है. उन लोगों ने कहा कि बिहार में अपराध, बैंक डकैती, हत्या, अपहरण आदि बढ़े हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. नीतीश कुमार बिहार में आज व्याप्त अराजकता के अंधकार के लिए अकेले जिम्मेदार हैं.
सामाजिक न्याय का डंका पीटने वाले लालू बिहार की भोली-भाली जनता को ठगने व अापराधिक संरक्षण देने का कार्य किया है. वहीं, वक्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जन आंदोलन का एलान किया. मौके पर पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, अनिरुद्ध भारत, सत्येंद्र सिंह, रामजी पाठक, कमलेश श्रीवास्तव, सुमित सिंह बिट्टू, भरत कुशवाहा रोहित पांडेय, अरविंद दुबे, संतोष पाठक, प्यारे लाल ओझा, सत्येंद्र पासवान,गोपाल चौरसिया,राजीव सिंह, शिवनाथ चौधरी, सोनू सिनहा, परमेश्वर सिंह,हरसु गुप्ता,शिव शंकर सिंह, विनोद कुशवाहा, कुमार विनोद सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, डॉ रामाधार पासवान, डॉ छोटे लाल पासवान, परमहंस सिंह, उपेंद्र ओझा, मनीष पांडेय, कृष्णा यादव, भगवान सिंह, कृष्ण भगवान सिंह, श्याम किशोर पांडेय, प्रवीण तिवारी, अशोक साह, रालोसपा के प्रदेश नेता चितरंजन सिंह, चंदन चौबे, कृष्णा दुबे, शशिकांत पांडेय, शरदचंद संतोष, राकेश सिंह संदीप सोनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version