ऑटो पलटा, महिला सहित तीन घायल
सासाराम (नगर) : करगहर थाना क्षेत्र के भलुआड़ी रसुलपुर पुल पर एक ऑटो पलट गया. इसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. करगहर बाजार से बहुआरा गांव जा रहा आूटो भलुआड़ी पुल के समीप अनियंत्रित हो खेत में पलट गया. ऑटो में करीब एक दज्रन सवारी बैठे थे. इसमें लगभग सवारी चोटिल हो […]
सासाराम (नगर) : करगहर थाना क्षेत्र के भलुआड़ी रसुलपुर पुल पर एक ऑटो पलट गया. इसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. करगहर बाजार से बहुआरा गांव जा रहा आूटो भलुआड़ी पुल के समीप अनियंत्रित हो खेत में पलट गया. ऑटो में करीब एक दज्रन सवारी बैठे थे. इसमें लगभग सवारी चोटिल हो गये. सभी को करगहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जिसमें रामाकंत राम कौआडीह करगहर, सिपू पासवान बहुआरा व मधेसरा देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम लाया गया. महिला के परिजन उसकी गंभीर स्थिति को देख वाराणसी ले जा रहे हैं.