ताराचंडी कमेटी ने की सुरक्षा व्यवस्था की मांग

सासाराम शहर : शक्तिपीठ मां ताराचंडी धाम पर नवरात्रि के अवसर पर लगने वाली दशहरा मेला को ले मां ताराचंडी कमेटी ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा पेयजल सफाई व लाईट की व्यवस्था करवाने की मांग की है. कमेटी के महामंत्री महेंद्र प्रसाद साह ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर दिनांक एक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 6:55 AM

सासाराम शहर : शक्तिपीठ मां ताराचंडी धाम पर नवरात्रि के अवसर पर लगने वाली दशहरा मेला को ले मां ताराचंडी कमेटी ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा पेयजल सफाई व लाईट की व्यवस्था करवाने की मांग की है. कमेटी के महामंत्री महेंद्र प्रसाद साह ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर दिनांक एक से 11 अक्तूबर तक दशहरा मेला का आयोजन किया जायेगा.

धाम पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन पूजन के लिए पहुंचते है. रात्रि में आने वाले भक्तो के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डीएम अनिमेष कुमार पराशर से मेला अवधि के दौरान महिला आरक्षी सहित पर्याप्त बल में पुलिस बल सागर से ताराचंडी धाम व एसपी जैन कॉलेज से चंदन शहीद पहाड़ी रोड होते हुए कोटा तक पुलिस गश्त व स्टैटिक फोर्स की व्यवस्था एनएच दो पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था धाम परिसर में खराब पड़े चापाकल की मरम्मती पानी टैंकर धाम तक जाने वाले रास्ते में लाइट मेडिकल कैंप व प्राथमिक उपचार तथा साफ सफाई की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version