जांच के दौरान आंगनबाड़ी में मिली अनियमितता

40 की जगह पाये गये चार बच्चे नदारद मिली केंद्र की सेविका गांव की एक महिला चला रही थी केंद्र डेहरी(सदर) : प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मण बिगहा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-55 पर बुधवार को प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उक्त केंद्र पर प्रमुख ने कई अनियमितता पायी. उक्त केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 7:54 AM
40 की जगह पाये गये चार बच्चे
नदारद मिली केंद्र की सेविका
गांव की एक महिला चला रही थी केंद्र
डेहरी(सदर) : प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मण बिगहा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-55 पर बुधवार को प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उक्त केंद्र पर प्रमुख ने कई अनियमितता पायी.
उक्त केंद्र पर पंजी में नामांकित 40 बच्चों में से मात्र चार बच्चे ही उपस्थित थे निरीक्षण के दौरान केंद्र की सेविका नदारद मिली. गांव की एक महिला उक्त केंद्र को चला रही थी. प्रमुख के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. प्रमुख पूनम देवी ने बताया कि लक्ष्मण बिगहा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 में कई अनियमितता पायी गयी है. उक्त केंद्र के पंजी पर 40 बच्चों का नामांकन है. लेकिन, 40 में से मात्र चार बच्चे ही उपस्थित पाया गया. केंद्र की सेविका नहीं थी. सेविका के जगह एक गांव की महिला केंद्र को चला रही थी.
सहायिका का पद रिक्त है. उन्होंने कहा कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की अनियमितता को ले कर संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत किया जायेगा. गौरतलब है कि प्रखंड प्रमुख ने विगत दिनों पहले भी प्रखंड प्रमुख ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया था. उक्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई अनियमितता पायी थी.

Next Article

Exit mobile version