या कुंदेंदू तुषार हार धवला या श्वेत.

सासाराम (नगर) : विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा मंगलवार को पूरे जिले में श्रद्धा व भक्ति से की गयी. स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों के अलावा गांव व शहर के चौक-चौराहों व धार्मिक स्थलों में लोगों ने सरस्वती की मूर्ति रख कर उनकी पूजा की. सरस्वती वंदना से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 4:54 AM

सासाराम (नगर) : विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा मंगलवार को पूरे जिले में श्रद्धा व भक्ति से की गयी. स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों के अलावा गांव व शहर के चौक-चौराहों व धार्मिक स्थलों में लोगों ने सरस्वती की मूर्ति रख कर उनकी पूजा की.

सरस्वती वंदना से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. इस मौके पर पूजा स्थलों पर आयोजकों द्वारा नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया. पूजा पंडाल ‘या कुंदेंदू तुषार हार धवला या स्वेत., मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है व वर दे वीणावादिनी, वर दे..’ की आवाज से पूरा शहर गूंजता रहा. बसंत पंचमी के नाम से मशहूर सरस्वती पूजा के अवसर पर लोगों ने भगवान शिव की भी आराधना की. शिवालयों में भी जलाभिषेक कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना की.

पूजा को लेकर विशेष कर छात्रों में खासा उत्साह रहा. रोहतास महिला कॉलेज, शांति प्रसाद जैन कॉलेज, शेरशाह कॉलेज, रोहतास विधि महाविद्यालय, श्री शंकर कॉलेज, अवधूत भगवान राम महाविद्यालय, संत शिवानंद जी तीर्थ कॉलेज, महाभारत, बुद्धा मिशन स्कूल, शेरशाह सुरी इंटर स्तरीय विद्यालय, श्री शंकर इंटर स्कूल, एक्यूमिनस चिल्ड्रेन स्कूल, देव पब्लिक स्कूल, एआइ क्लासेज, गुरुकुल कोचिंग सेंटर, शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड नर्सिग ट्रेनिंग स्कूल, ग्रीनवुड एक्सलेंस पब्लिक स्कूल, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल, संत पाल स्कूल सभी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा की गयी.

चढ़ा होली का रंग सरस्वती पूजा के साथ ही लोगों पर होली का रंग चढ़ गया. पूजा के बाद लोगों ने ढोल मजीरा के साथ होली गाया. अबीर गुलाल लगा कर फाग भी गाया.

Next Article

Exit mobile version