एक महीना बाद श्रीशंकर स्कूल को मिले छह शिक्षक
नगर पर्षद नियोजन इकाई ने निलंबित शिक्षकों की जगह किया प्रतिनियोजन एक माह पहले स्कूल के 28 शिक्षकों को नियोजन इकाई ने किया था निलंबित सासाराम (शहर) : श्री शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय में 19 अगस्त को डीइओ पर हमला मामले में स्कूल के 28 शिक्षकों को नगर पर्षद नियोजन इकाई ने 26 अगस्त को […]
नगर पर्षद नियोजन इकाई ने निलंबित शिक्षकों की जगह किया प्रतिनियोजन
एक माह पहले स्कूल के 28 शिक्षकों को नियोजन इकाई ने किया था निलंबित
सासाराम (शहर) : श्री शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय में 19 अगस्त को डीइओ पर हमला मामले में स्कूल के 28 शिक्षकों को नगर पर्षद नियोजन इकाई ने 26 अगस्त को निलंबित कर दिया था.
शिक्षकों के निलंबन के बाद स्कूल में पठन-पाठन की व्यवस्था चरमरा गयी थी़ प्रभात खबर में पिछले गुरुवार को खबर छपने के बाद नियोजन इकाई ने चार अन्य स्कूलों से छह शिक्षकों का प्रतिनियोजन उक्त स्कूल में किया है. ताकि, वहां के छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि श्री शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय में छह शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी शिक्षकों को स्कूल में योगदान करने का आदेश दिया गया है.
प्रतिनियुक्त होने वाले शिक्षकों में शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय की रेणु कुमारी व शिप्रा कुमारी पाल, रमाजैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रियंका तिवारी व कुमारी लिली सिंह, संत शिवानंद एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय के अरविंद कुमार आनंद व उच्च विद्यालय रामेश्वरगंज के शिक्षक चंद्रहास कुमार शामिल हैं.
गौरतलब है कि शिक्षकों के निलंबन के बाद उक्त स्कूल में हेडमास्टर सहित कुल नौ शिक्षक ही बचे हैं. इन शिक्षकों पर करीब ढाई हजार छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेवारी आ पड़ी है.
प्रभात खबर ने शिक्षकों व छात्रों की इस परेशानी की खबर छापी तो, नगर पर्षद नियोजन इकाई में हरकत हुई और छह शिक्षकों का प्रतिनियोजन वहां किया गया. हालांकि अभी भी छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की कमी होगी, लेकिन, अब पहले वाली स्थिति नहीं बनेगी. कुछ तो वर्ग चलेगा ही.