ल, इ त केस हो गइल ए भइया, अब का होई

सासाराम से पटना तक की लगने लगी दौड़ अब सबकी नजर निगरानी पर सता रहा पूछताछ व गिरफ्तारी का भय सासाराम कार्यालय : ल इ त केस हो गइल. ए भइया, अब का होई. अब तक सब ठीक रहे. अब त पटना जाएके पड़ी. चल देखल जाई. जो होखे के होई, वहीं होई. चिंता करे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 8:59 AM
सासाराम से पटना तक की लगने लगी दौड़
अब सबकी नजर निगरानी पर
सता रहा पूछताछ व गिरफ्तारी का भय
सासाराम कार्यालय : ल इ त केस हो गइल. ए भइया, अब का होई. अब तक सब ठीक रहे. अब त पटना जाएके पड़ी. चल देखल जाई. जो होखे के होई, वहीं होई. चिंता करे से कोई फायदा नइखे. नगर पर्षद में हुए खरीद घोटाले की निगरानी में प्राथमिकी दर्ज करने की खबर शहर में फैलते ही कई पार्षद इस तरह की बात करने लगे हैं.
कोई प्राथमिकी रिपोर्ट देखने की बात करता है, तो कोई निगरानी में सेटिंग की. नगर पर्षद कार्यालय से लेकर शहर के चौक-चौराहों पर बस एक ही चर्चा हो रही है कि नगर पर्षद में में बड़ी लूट हुई है, तभी तो निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. अब देखना है कि आगे क्या होता है. जानकारों की माने तो प्राथमिकी के बाद निगरानी आरोपितों से पूछताछ कर सकती है. इससे आगे बढ़ने पर गिरफ्तारी के वारंट के लिए कोर्ट से प्रार्थना कर सकती है. सूत्रों की माने तो घोटाले में शामिल कुछ लोगों की संपत्ति भी जब्त हो सकती है. क्योंकि सबसे बड़ा मुद्दा जनता के धन को वापस लाने की है

Next Article

Exit mobile version