profilePicture

पोलियाे खुराक का नहीं पड़ता कोई नकारात्मक प्रभाव

डीडीसी ने मुरादाबाद में बच्चों को ड्राॅप पिला कर किया अभियान का शुभारंभप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:33 AM

डीडीसी ने मुरादाबाद में बच्चों को ड्राॅप पिला कर किया अभियान का शुभारंभ

सासाराम (रोहतास) : जिले में प्लस पोलियो अभियान रविवार को मुरादाबाद स्थित सामुदायिक भवन में शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन डीडीसी हाशिम खान ने नवजात बच्चों को पोलिया खुराक पिला कर किया. पोलियो संबंधी संदेश को गुब्बारे के सहारे आकाश में छोड़ा. डीडीसी ने कहा कि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दो बूंद पोलियोरोधी खुराक काफी अहम है. पांच वर्ष से कम आयू के बच्चों को निःसंकोच पोलियोरोधी खुराक पिलाये. इससे बच्चों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता. ये बच्चों की दो बूंद जिंदगी की समान है. समाज में कुछ लोग ऐसे हैं. जो इसको लेकर नकारात्मक सोचते है.
अफवाह फैलाते है. यह गलत है. उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी पर्यवेक्षण करेंगे. पूरे अभियान की मॉनीटरिंग डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ करेंगे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि प्लस पोलियो का खुराक बच्चों को सर्दी बुखार आदि रोगों में भी पिलायी जा सकती है. मौके पर समाजसेवी शिवनारायण यादव, एसीएमओ डॉ बीके राय, डीएस केएन तिवारी, डीआइओ डॉ अशोक कुमार, एसमएसी यूनिसेफ असजद एकबाल सागर, एसएमओ डाॅ रणजीतेश, प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ डी नारायण, डीपीएम संजीव मधुकर, पीएचएम कौशलेंद्र शर्मा, दिवाकर पाइक, पूनम मेहता, सरपंच वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version