चांद पर निर्भर विसर्जन व पहलाम

विसर्जन व पहलाम के जुलूस में सद्भाव बिगाड़ने वाले नहीं बख्शे जाएंगे : डीआइजी दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर बनेगी नगर पूजा समिति, मुहर्रम कमेटी व अफसरों की सद्भावना समिति सासाराम नगर : मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन व ताजिया के पहलाम के समय में टकराहट का नहीं होना चांद पर निर्भर करेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:35 AM

विसर्जन व पहलाम के जुलूस में सद्भाव बिगाड़ने वाले नहीं बख्शे जाएंगे : डीआइजी

दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर बनेगी नगर पूजा समिति, मुहर्रम कमेटी व अफसरों की सद्भावना समिति
सासाराम नगर : मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन व ताजिया के पहलाम के समय में टकराहट का नहीं होना चांद पर निर्भर करेगा. अगर चांद जिल्हिजा 29 ( एक अक्तूबर) को नजर आ गया, तो दो अक्तूबर से मुहर्रम शुरू होगा. इसका पहलाम विजयादशमी के दिन यानी 11 अक्तूबर को हो जायेगा. अगर चांद जल्हिजा 30 (दो अक्तूबर) को नजर आया, तो मुहर्रम 12 अक्तूबर को होगा और उसी दिन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का समय निश्चित है. ऐसे में चांद के दिखने पर विसर्जन व पहलाम का समय निर्भर करेगा. दोनों त्योहारों को शांति व सद्भाव पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए रविवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों त्योहारों के समय पर माथापच्ची हुई. मामला आकर वहीं थमा, जब दोनों पक्षों के लोग शांति चाहेंगे,
तभी त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो सकते हैं. कोई एक पक्ष भी अपने पूर्वाग्रहों को लेकर चला, तो शांति भंग होना लगभग तय है. ऐसे में शांति समिति की बैठक में तय हुआ कि नगर पूजा समिति, मुहर्रम कमेटी व अफसरों की एक सद्भावना समिति गठित होगी, जो पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी से बात कर दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण तरिके संपन्न कराने पर विचार विमर्श करेगी. नगर पूजा समिति के अध्यक्ष सरदार मानिक सिंह ने बताया कि सद्भावना समिति की बैठक में होने वाले निर्णयों को सबको मानना होगा. निर्णय को नहीं मानने वाले लोगों पर कार्रवाई भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि चांद के दिखने पर समय निर्भर कर रहा है. उम्मीद है सबकुछ ठीक रहेगा. बैठक में डीइजी मोहम्मद रहमान ने कहा कि दोनों त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अशांति फैलानेवालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. सद्भावना समिति के निर्णयों को नहीं मानने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. शराब या अन्य मादक पदार्थों के सेवन करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी. बैठक में डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसपी मानजीत सिंह ढिल्लो, डीडीसी हाशिम खां सहित कई डीएसपी, एसडीओ, कई थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर, नगर पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version