सरकारी भूमि खाली करने का अल्टीमेटम जारी
राजपुर : स्थानीय बाजार समेत रोतवां बाजार में अतिक्रमण किये लोगों को एक अक्तूबर से पहले सरकारी भूमि खाली कर देने का प्रशासन ने आदेश जारी किया है. प्रशासन ने अपने कर्मियों को मंगलवार तक इस आशय का इस्तेहार जारी करने का आदेश निर्गत कर दिया. राजपुर में अतिक्रमण का मतलब अभी तक ठेला, खोमचा, […]
राजपुर : स्थानीय बाजार समेत रोतवां बाजार में अतिक्रमण किये लोगों को एक अक्तूबर से पहले सरकारी भूमि खाली कर देने का प्रशासन ने आदेश जारी किया है. प्रशासन ने अपने कर्मियों को मंगलवार तक इस आशय का इस्तेहार जारी करने का आदेश निर्गत कर दिया. राजपुर में अतिक्रमण का मतलब अभी तक ठेला, खोमचा, गुमटी व सब्जी फल दुकानदारों को हटाया जाना समझा जाता रहा है.
लेकिन, सीओ सह बीडीओ वरुण राज केतन ने बताया कि इस बार प्रशासन काफी सख्ती बरतेगा. अतिक्रमण के दायरे में सरकारी भूमि पर पक्का मकान का निर्माण कराने वाले लोग भी आयेंगे. उन्होंने बताया कि सरकारी अमीन को मापी कर दागी देने का निर्देश जारी किया जा चुका है. या तो वे लोग स्वयं अवैध निर्माण तोड़वा दे या हर्जाना के बाद प्रशासन का बुलडोजर अवैध निर्माण को ध्वस्त करेगी. प्रखंड प्रमुख अनीता देवी ने बताया कि रोतवा पंचायत समिति सुमेर सिंह ने रोतवां निवासी शिवशंकर सिंह व रामप्रकाश सिंह द्वारा बाजार में अवैध निर्माण कराये जाने की शिकायत सीओ से की है. इस पर सीओ ने अवैध निर्माण तोड़वा कर अतिक्रमण हटाने का अश्वासन दिया है.