”डीआइजी होंगे शहर की शांति भंग करने के जिम्मेवार”

सासाराम कार्यालय : दुर्गा पूजा व मोहर्रम के दौरान शहर की शांति भंग करने के जिम्मेवार खुद डीआइजी होंगे. उक्त बातें विज्ञप्ति जारी कर मरकजी दरगाह कमिटी के महासचिव जीएम अंसारी ने कही है. उन्होंने कहा है कि रविवार को नगर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में डीआइजी मोहम्मद रहमान ने नाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 4:39 AM
सासाराम कार्यालय : दुर्गा पूजा व मोहर्रम के दौरान शहर की शांति भंग करने के जिम्मेवार खुद डीआइजी होंगे. उक्त बातें विज्ञप्ति जारी कर मरकजी दरगाह कमिटी के महासचिव जीएम अंसारी ने कही है.
उन्होंने कहा है कि रविवार को नगर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में डीआइजी मोहम्मद रहमान ने नाल साहब के बारे में उल्टा-सीधा टिप्पणी की है. इससे शहर के मुसलमानों में गुस्सा है. डीआइजी ने नाल साहब को नाल बाबा कहा और उन्हें बस एक डंडा कहा. जो उनकी शान में ठीक नहीं. मिट्टी के जुलूस को एक दिन ही निकालने की बात डीआइजी ने कही, जो हमारी परंपरा के विपरीत है. जबकि, शहर के लोग जानते हैं कि नाल साहब क्या हैं.
दोनों समुदाय के लोग यहां मन्नते मांगते हैं. हम त्योहारों के समय हमेशा प्रशासन का सहयोग किये हैं. लेकिन, डीआइजी के बातों ने आम मुसलमान को आहत किया है. इसको लेकर अगर शांति भंग होती है, तो इसके जिम्मेवार डीआइजी होंगे. इस संबंध में डीआइजी मोहम्मद रहमान ने कहा कि मैंने तो कुछ गलत नहीं बोला. मैंने नाल साहब को पूजा पंडालों की ओर रूख करने से रोकने को कहा है. मैं खुद मुसलमान हूं. मैं एक जिम्मेवार अफसर हूं. मेरी कोशिश होगी कि किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचे. दोनों समुदाय के लोगों को एक दूसरे की भावना को समझना होगा.
इसके लिए कुछ करना होगा. इस लिए मैंने नाल साहब को कंट्रोल में रखने की बात कहीं है. ताकि, माहौल नहीं बिगड़े. इसके लिए चैनपुर की घटना का भी जिक्र किया था. जहां नाल साहब के कारण ही माहौल खराब हुआ था. मैं किसी का विरोध क्यूं करूंगा. लेकिन, किसी को मनमानी भी नहीं करने दूंगा.

Next Article

Exit mobile version