नो पार्किंग में सुरक्षा कटघरे में

लापरवाही. कोर्ट परिसर के बाहर बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन पुराने जीटी रोड पर यातायात हो रहा बाधित, पैदल चलना मुश्किल सासाराम कार्यालय : इस वर्ष फरवरी व जून में कचहरी परिसर के बाहर पुराने जीटी रोड पर नो पार्किंग में खड़ी बाइकों में बम विस्फोट हुआ, तो कचहरी परिसर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 4:40 AM
लापरवाही. कोर्ट परिसर के बाहर बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन
पुराने जीटी रोड पर यातायात हो रहा बाधित, पैदल चलना मुश्किल
सासाराम कार्यालय : इस वर्ष फरवरी व जून में कचहरी परिसर के बाहर पुराने जीटी रोड पर नो पार्किंग में खड़ी बाइकों में बम विस्फोट हुआ, तो कचहरी परिसर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की धमाचौकड़ी शुरू हो गयी थी. आनन-फानन कचहरी के एक गेट को आमजनों के लिए बंद कर दिया गया.
मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया. सुरक्षा के और कई इंतजाम किये गये, जिसमें परिसर के बाहर पुराने जीटी रोड के उत्तर के खाली जमीन पर खड़े होने वाले वाहनों को वहां से हटाया जाना भी शामिल था. यह तो सुरक्षा के दृष्टि से प्रशासन का अच्छा कदम था. लेकिन, उसी कचहरी परिसर के मेन गेट के पूरब नो पार्किंग में वाहनों की भीड़ खतरनाक स्तर तक पार कर गयी है. वाहनों की संख्या काफी होने के कारण लोग सड़क पर ही बाइक खड़ी कर दे रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है.
वाहनों से दुर्घटना की आशंका
सुबह 10 बजते-बजते कचहरी परिसर के सामने पुराने जीटी रोड के दोनों ओर की सड़क पर वाहनों का जमावड़ा लग जा रहा है. दक्षिण किनारे की सड़क पर बाइकों का कब्जा हो जा रहा है, तो उत्तर किनारे की सड़क पर कारों व बाइकों का जमावड़ा. इसके कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. सड़क पर वाहनों के खड़ा होने से पैदल चलने वालों के साथ दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है.
लग चुकी है लोहे की ग्रिल
कचहरी परिसर के आगे मां काली मंदिर तकलोहे का ग्रिल नगर पर्षद ने लगायी है. लोहे के ग्रिल के अंदर वाहनों को खड़ा करना मकसद था. लेकिन, अब तक ग्रिल के अंदर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था नगर पर्षद नहीं कर सकी है. इसके कारण इन स्थलों पर भी वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे हैं. जो जाम व दुर्घटना को हर दिन न्योता देते हैं.
बोले अधिकारी
ग्रिल लगाया जा चुका है. नो पार्किंग का बोर्ड भी लगा दिया गया है. इसके बाद भी लोग वाहन सड़क पर खड़ा कर रहे हैं. उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए मुहिम छेड़ा जायेगा.
मनीष कुमार, इओ, नगर पर्षद
नहीं हट रहा अतिक्रमण
पुराने जीटी रोड के दक्षिण व कचहरी परिसर के बीच की जमीन से प्रशासन अतिक्रमण को हटा नहीं पा रहा है. नगर पर्षद ने इस क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया है. बावजूद इसके इस क्षेत्र में पीछे दुकानें और आगे बड़ी संख्या में वाहन खड़े किये जा रहे हैं. इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version