हर तरफ गूंजने लगे देवी मंत्र विभिन्न पूजा समितियों ने सोन नद से की जलभरी

डेहरी (कार्यालय) : नवरात्र के पहले दिन शहर व आस-पास के गांवों की पूजा कमेटियों द्वारा सोन नद से जलभरी कर पूजा पंडालों में कलश स्थापना किया गया. जुलूस के शक्ल में पूजा पंडालों से निकले लोग शहर के प्रमुख मार्गों से गाजे बाजे व हाथी घोड़ों के साथ माता का गगन भेदी नारा लगाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 6:11 AM

डेहरी (कार्यालय) : नवरात्र के पहले दिन शहर व आस-पास के गांवों की पूजा कमेटियों द्वारा सोन नद से जलभरी कर पूजा पंडालों में कलश स्थापना किया गया. जुलूस के शक्ल में पूजा पंडालों से निकले लोग शहर के प्रमुख मार्गों से गाजे बाजे व हाथी घोड़ों के साथ माता का गगन भेदी नारा लगाते ऐनिकट स्थित झारखंडी मंदिर के सामने सोन घाट पर गये. वहां मंत्रोचारण के बीच पवित्र घड़ों में जल भर के पूजा पंडालों में ले गये़ जलभरी कार्यक्रम के दौरान वाहनों पर बांध कर बड़े-बड़े बाॅक्स पर डीजे खूब बजा.

डूबने से बचे दो श्रद्धालु : ऐनिकट स्थित हनुमान घाट पर जल भरी के दौरान दो युवक सोन नद में डूबने लगे. इन्हें वहां जल भर रहे अन्य श्रद्धालुओं ने कुछ दूरी पर जा कर सोन नद से बाहर निकाला.

Next Article

Exit mobile version