‘आराधना से जागृत होता है शिक्षा का भाव’

करगहर, रोहतासः मां शारदे की आराधना से लोगों में शिक्षा का भाव जागृत होता है. इससे सर्वागीण विकास होता है. लेकिन, किताबी शिक्षा के साथ हुए व्यावहारिक व नैतिक ज्ञान भी होना चाहिए. इससे संस्कार व सांस्कृतिक को जीवंत रखने में सहयोग मिलता है. उक्त बातें प्रखंड के खनेठी गांव में सरस्वती पूजा के अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 3:43 AM

करगहर, रोहतासः मां शारदे की आराधना से लोगों में शिक्षा का भाव जागृत होता है. इससे सर्वागीण विकास होता है. लेकिन, किताबी शिक्षा के साथ हुए व्यावहारिक व नैतिक ज्ञान भी होना चाहिए. इससे संस्कार व सांस्कृतिक को जीवंत रखने में सहयोग मिलता है.

उक्त बातें प्रखंड के खनेठी गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने की. यह कार्यक्रम आदर्श नवयुवक पटेल संघ की तत्वावधान में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन डीलर संघ के सचिव मुरली सिंह ने किया.

छात्र-छात्रओं ने गांव का दलाल नामक नाटक का मंचन किया. नाटक में छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहित की गयी.मौके पर थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद, डीलर संघ के अध्यक्ष राजगृही उपाध्याय, मुखिया ठाकुर प्रसाद चौधरी, शकील अहमद बनारसी सिंह, जनार्दन उपाध्याय, उमेश लाल, हरेंद्र दुबे, राम प्रवेश राम, गुप्तेश्वर साह, हवलदार राम काशीनाथ चौबे, संजय तिवारी, अरविंद राय, रामा शंकर उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version