सावधान ! कुत्ते ने काटा, तो बीडीओ साहब करेंगे जांच
सूर्यपुरा, रोहतासः स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. एंटी रैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध होने के बावजूद मरीजों को नहीं मिल रही है. इससे मरीजों में नाराजगी है. सूचना है कि बंगला चौक के सत्येंद्र कुमार तथा बारुण टोला की एक महिला के बच्चे ने […]
सूर्यपुरा, रोहतासः स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. एंटी रैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध होने के बावजूद मरीजों को नहीं मिल रही है. इससे मरीजों में नाराजगी है.
सूचना है कि बंगला चौक के सत्येंद्र कुमार तथा बारुण टोला की एक महिला के बच्चे ने कुत्ते ने काट लिया. जब महिला बच्चे को लेकर पीएचसी पहुंची, तो उसे बताया गया कि बीडीओ साहब जांच करेंगे तब आपके बच्चे को दवा दी जायेगी. उक्त महिला को निराश वापस लौटना पड़ा.
इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक शमशाद अहमद ने बताया कि दवा उपलब्ध है, परंतु स्टोर कीपर के छुट्टी पर चले जाने के कारण दवा का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है. उधर, बीडीओ उदय प्रकाश ने बताया कि हमारे स्तर से जांच में कोई विलंब नहीं किया जाता है. दवा के वेरिफिकेशन की उन्हें कोई सूचना नहीं दी गयी है.