शराब दुकानों की बंदोबस्ती 15 को

सासाराम, ग्रामीणः जिले के देसी, विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों की नीलामी के लिए 15 फरवरी को समाहरणालय में बोली लगायी जायेगी. इसकी पूरी तैयारी आबकारी विभाग ने कर लिया है. डाक जिला दंडाधिकारी के कार्यालय अथवा सभागार में होगी. इसके लिए डाक में भाग लेने वाले सात से 10 फरवरी तक आवेदन जमा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 3:53 AM

सासाराम, ग्रामीणः जिले के देसी, विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों की नीलामी के लिए 15 फरवरी को समाहरणालय में बोली लगायी जायेगी. इसकी पूरी तैयारी आबकारी विभाग ने कर लिया है. डाक जिला दंडाधिकारी के कार्यालय अथवा सभागार में होगी. इसके लिए डाक में भाग लेने वाले सात से 10 फरवरी तक आवेदन जमा कर सकेंगे. यह जानकारी सहायक उत्पादन आयुक्त डॉ आनंद कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. डाक के दिन भारी मात्र में पुलिस बलों व दंडाधिकारी की तैनाती करने के लिए संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया गया है. जिले में 260 शराब की सरकारी दुकानें हैं. इसमें देसी, विदेशी व कंपोजिट शराब की दुकानें शामिल हैं. जिले में 85 समूह बनाये गये है. नगर पर्षद के तहत पड़ने वाली दुकानों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार, ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाली दुकानों के लिए शुल्क दो हजार, प्रखंडस्तरीय दुकानों के लिए तीन हजार रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. साथ ही आवेदक को आफिडेविट, बकाएदार नहीं होना, स्वत: चरित्र प्रमाण पत्र व परिचय प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा.

आवेदन पत्र के लिए कार्यालय में भी आवेदन शुल्क जमा किये जा सकेंगे. इसका कार्यालय रशीद देगा. अन्यथा संबंधित राशि के बैंक ड्रॉफ्ट भी मान्य होंगे. जिले में शराब की सभी दुकानों की नीलामी एक दिन होगी. उसी दिन डाक में पड़ने वालों को राशि जमा करा कर दुकान दे दी जायेगी. आबकारी विभाग ने सभी नियमों व शर्तो को सार्वजनिक स्थल समाहरणालय में चिपका दिया है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आरक्षी अधीक्षक विकास वर्मन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नलिन कुमार को पत्र भी भेजा है. चूंकि, नीलामी प्रक्रिया अपनाने के दिन शांति भंग नहीं हो सके.

Next Article

Exit mobile version