रक्तदान जीवनदान, करें पुण्य के काम

18-60 वर्ष का कोई भी व्यक्ति कर सकता है रक्तदान सासाराम : रक्तदान जीवनदान, करे पुण्य के काम. रक्तदान 18-60 उम्र के कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसका वजन 45 किलोग्राम के ऊपर या उस के आस पास हो. ऐसे व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं. इससे व्यक्ति को कोई क्षति नहीं पहुंचती है. रक्तदान से किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 5:14 AM

18-60 वर्ष का कोई भी व्यक्ति कर सकता है रक्तदान

सासाराम : रक्तदान जीवनदान, करे पुण्य के काम. रक्तदान 18-60 उम्र के कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसका वजन 45 किलोग्राम के ऊपर या उस के आस पास हो. ऐसे व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं. इससे व्यक्ति को कोई क्षति नहीं पहुंचती है. रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है. उक्त बातें सिविल सर्जन नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने रविवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सदर अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि रक्तदान, महादान है.
इसे नवयुवकों को जागरूक हो रक्तदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. वहीं, बीएचएम कौशलेंद्र शर्मा व शिक्षक चचंल कुमार ने रक्तदान किया, रक्तदान के पश्चात गांधी जी को याद किया गया. सदर अस्पताल की साफ सफाई किया गया. मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक केएन तिवारी, पूर्व उपाधीक्षक डाॅ विजय कुमार सिन्हा, रक्त अधिकोष डॉ शिवनारायण प्रसाद, डॉ जगनारायण प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक राजेश कुमार राणा, रामजी बाबू, डॉ प्रिय मोहन सहाय, डॉ वीके पुष्कर, डॉ सुमोद, डाॅ मनीष, चंद्रकांती आनंद, शशिकांत चौधरी, रितेश कुमार, उज्जवल कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version