2019 तक घर-घर में होगा शौचालय : मोदी

संझौली (रोहतास) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनाने के साथ ही घोषणा किया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सपना को पूरा करना ही मेरा प्राथमिकता है. इसी प्राथमिकता को लेकर प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत लोहिया ग्राम स्वच्छता अभियान चलकर देश के हर घर में शौचालय निर्माण करने का फैसला लिया. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 5:11 AM

संझौली (रोहतास) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनाने के साथ ही घोषणा किया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सपना को पूरा करना ही मेरा प्राथमिकता है. इसी प्राथमिकता को लेकर प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत लोहिया ग्राम स्वच्छता अभियान चलकर देश के हर घर में शौचालय निर्माण करने का फैसला लिया.

उक्त बाते पूर्व मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने सम्मान समारोह को स्वागत करते हुये कहा. वे संझौली प्रखंड को खुले में शौच मुक्त करने में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिये आये थे. उन्होने कहा कि हर घर में गैस चूल्हा पर भोजन पके, उसके लिए प्रधानमंत्री ने बीपीएल परिवार को मुफ़्त गैस कनेक्सन देने का फसल लिया. प्रधान मंत्री अभी वर्तमान में दो लड़ाई लड़ रहे है. एक पड़ोसी पाकिस्तान के साथ तो दूसरा स्वच्छता के साथ. पकिस्तान का तो बदला ले लिया गया.

और भविष्य में भी मुहतोड़ जबाब दिया जायगा. रही शौचालय की बात तो पूरे बिहार में दो करोड़ 13 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जब की अभी तक 10 वर्ष में मात्र 50 लाख ही बनाया गया है. शौचालय निमाण में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार 7200 रुपये एवं बिहार सरकार 4800 रूपए देती है. पटना से संझौली प्रखंड में पहुचते ही करमैनी पंचायत के पूर्व मुखिया केदार प्रसाद को बैरी मध्य विद्यालाय प्रागण में फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर समानित किया, केदार मुखिया को 2008 में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिमा देवी सिंह पाटिल स्वच्छता के लिए समानित किया था. फिर खैरा की शांति देवी को घर जाकर अंग वस्त्र देकर समानित किया. उदयपुर पंचायत के फूल कुमारी को भी घर जाकर अंग वस्त्र एवं फूल देकर समानित किया. मन के रामायण महतो, सुसाड़ी इंदु देवी, समहुता 105 वर्षीय भिखारी महतो, उदयपुर में सृरोज कुमारी, उमा शंकर साधू, को भी अंग वस्त्र एवं फूल माला देकर समानित किया, उदयपुर में समानित करने के दौरान पूर्व मुख्य मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री का सपना है 24 घंटे हर घर में बिजली देने का इसके लिये भी पंडित दिन दयाल उपाध्यय के तहत हर घर को बिजली पहुंचाई जा रही है. जिसमे घर के लिए 24 घटे एवं खेती के लिए 8 घंटे बिजली दी जायगी. दो कार्यो के किये दो अलग अलग लाइन बनाये जायगे. मौके पर पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, राजेश्वर राज, भाजपा के राधामोहन पांडेय, नागेंद्र प्रताप तिवारी, विंद्याचल उपाध्याय सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version