दोनों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
थाने में की शिकायत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
डेहरी : शहर के बारह पत्थर स्थित आंबेडकर मुहल्ला में बीती रात दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें 22 वर्षीय युवक घायल हो गया. इसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नगर थाना में शिकायत किया है. पुलिस दोनों पक्षों का शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है.
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों से शिकायत ले कर मामले की जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो आंबेडकर नगर नीलामी अाकाश राम ने उसी मुहल्ले के भगवान चौधरी चंदन चौधरी, रंजन चौधरी, बिटन चौधरी पर 10 हजार रुपये व सोने का चेन छीनने का तलवार भुजाली से वार करने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे पक्ष के भगवान चौधरी की पत्नी ने आकाश राम, नंदु राम, फकट राम, चूना राम पर घर में घुस कर चोरी करने व इज्जत लूटने के प्रयास का आरोप लगाया है.